Wednesday, 18 November 2020

नौजवान भारत सभा का दूसरा सम्मेलन 29 नवंबर को करने का निर्णय

नौजवान संगठन, नौजवान भारत सभा ने दूसरा सम्मेलन आने वाली 29 नवंबर को शहीद भगत सिंह भवन, रायकोट (लुधियाना) में करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय नौजवान भारत सभा की सांगठनिक समिति की बैठक में किया गया है। सभा के नेता मानव और छिंदरपाल ने बताया कि सम्मेलन को सफलापूर्वक संपन्न करने हेतू 11 सदस्यों की एक तैयारी कमेटी बनाई गई है जो इस सम्मेलन की तैयारी और कार्यवाही का संचालन करेगी। नेताओं ने बताया कि नौजवान भारत सभा का पहला सम्मेलन सितंबर 2014 को दिल्ली में मुकम्मल हुआ था। उसके बाद पश्चात सांगठनिक व्यस्तताओं के कारण दूसरे सम्मेलन में देरी होती रही है। जिसको आने वाली 29 तारीख को पूर्ण कर लिया जाएगा। सम्मेलन में नौजवान सभा के पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत कुछ अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे और इस मौके सभा के पिछले समय के कार्यों का लेखा-जोखा किया जाएगा और प्रतिनिधियों द्वारा नई नेतृत्व समिति का चुनाव किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आज देश की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है, मंदी का सारा बोझ मेहनतकश लोगों पर डाला जा रहा है और देशी-विदेशी पूंजीपतियों को देश का माल खजाना दोनों हाथों से लुटाया जा रहा है। केंद्र में सत्ता पर काबिज भाजपा की सांप्रदायिक फासीवादी सरकार ने लोगों की लूट और दमन को और ज्यादा बढ़ाया है। भाजपा के पीछे कार्य करने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर अपने कदमों को और ज्यादा मजबूती से बढ़ाया है। मोदी के शासन में मेहनतकश लोगों, धार्मिक अल्पसंख्यकों, दलितों, औरतों, राष्ट्रीयताओं, जनपक्षीय कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, तर्कशीलों पर दमन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई के आंकड़े हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। मेहनतकश लोगों, खासकर नौजवान हिस्सों में इन हालातों के प्रति जबरदस्त बेचैनी बढ़ रही है। नेताओं ने कहा कि ऐसे बदतर हो रहे आर्थिक राजनीतिक सामाजिक हालातों के टक्कर के लिए और नौजवान हिस्सों को संगठित करने के लिए, एक मजबूत, दृढ़ और अनुशासित जुझारू नौजवान संगठन की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा महसूस की जा रही है। नेताओं ने कहा कि संगठन का दूसरा सम्मेलन इसी दिशा की तरफ़ एक प्रयत्न का संकल्प होगा।

जारीकर्ता
तैयारी कमेटी, दूसरा सम्मेलन,
नौजवान भारत सभा
9888401288

No comments:

Post a Comment