नौजवान भारत सभा द्वारा हरियाणा के दो जिलों सिरसा व फतेहाबाद का प्रतिनिधि सम्मेलन बाबा सोहन सिंह भकना सभागार गांव संतनगर में सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ।दोनों जिलों के विभिन्न गांवों व शहरों की इकाइयों से 50 प्रतिनिधियों ने नौजवान भारत सभा के गत वर्षों की कारगुजारी व वर्तमान समय की चुनौतियों दरमियान नौजवान संगठन को आगे बढ़ाने बाबत समीक्षात्मक चर्चा की। सम्मेलन की शुरुआत इंकलाबी नौजवान आंदोलन के शहीदों की याद में दो मिनट मौन धारण कर की। इसके बाद गत वर्षों में नौजवान भारत सभा की कुल कारगुजारी की राजनीतिक सांगठनिक रिपोर्ट सबके सामने साथी कुलविंदर ने पढ़ी। इसके बाद रिपोर्ट पर गहन विचार विमर्श हुआ और गहन विचार विमर्श के दौर के बाद उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा रिपोर्ट को सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया। नौजवान भारत सभा में लंबे समय से सक्रिय रहे साथी दिलबाग को विदाई देते समय सम्मानित किया गया। उसके बाद साथी वकील रोड़ी द्वारा नौजवान भारत सभा की गत वर्षों का वित्तीय लेखा जोखा पेश किया गया जिसको उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्व सम्मति से पारित कर दिया। इस मौके नौजवान भारत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छिन्दरपाल ने मौजूदा समय में हालातों, दरपेश नई चुनौतियों व युवा आंदोलन के बनते कार्यो बाबत विस्तृत बातचीत की। इसके बाद साथी पावेल ने नौ सदस्यीय टीम का पैनल उपस्थित प्रतिनिधियों के समक्ष पेश किया। जिस सर्व सम्मति से चुन लिया गया। नौ सदस्यीय समिति में पावेल, कुलविंदर रोड़ी, वकील रोड़ी, अमन संतनगर, परमजीत, गुरलाल, कुलदीप जलालआना, जगजीत असीर को चुना गया व समिति द्वारा साथी पावेल को जिला सचिव व साथी गुरलाल को जिला कोषाध्यक्ष चुना लिया गया। उसके बाद उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा मोदी सरकार द्वारा पास तीन कृषि कानूनों के खिलाफ व चल रहे आंदोलन के समर्थन में, बिजली संशोधन अधिनियम व श्रम कानूनों में संशोधन के खिलाफ सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किये गए। अंत में गगनचुंबी क्रांतिकारी नारों के साथ गांव संतनगर में पैदल मार्च निकाला गया।
जारीकर्ता:-
पावेल, सचिव
नेतृत्व समिति (सिरसा-फतेहाबाद)
नौजवान भारत सभा
No comments:
Post a Comment